तमिल फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर डेनियल बालाजी का 29 मार्च को शुक्रवार रात निधन हो गया। उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका अंतिम संस्कार आज, यानी शनिवार को होगा। वह 48 साल के थे।

डेनियल ने तमिल, मलयालम, कन्नड़, और तेलुगु फिल्मों में काम किया था, जैसे कि ‘कधाल कोंडाइन’, ‘वेट्टैयाडु विलायाडु’, ‘मारुमुगम’, ‘वाइ राजा वाइ’, ‘भैरवा’, ‘मायावान’, ‘बिगिल’, ‘वडा चेन्नई’, और ‘अरियावन’। उन्होंने कई टीवी शोज भी किए थे।

डेनियल बालाजी तमिल फिल्म इंडस्ट्री में नेगेटिव रोल निभाने के लिए जाने जाते थे। उन्हें ‘वेट्टैयाडु विलायाडु’ और ‘पोलाधवन’ में नेगेटिव रोल निभाने के लिए सराहना मिली थी। उनकी आवाज भी बहुत अच्छी थी।

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट श्री पिल्लई ने डेनियल बालाजी के निधन की पुष्टि की और एक्स पर उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए दुख जताया। फिल्म श्रीधर पिल्लई ने लिखा, “डैनियल बालाजी (48) एक अच्छे अभिनेता थे। उनका देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। ‘वेट्टैयाडु विलायाडु’, ‘पोलाधवन’ में विलेन के रूप में उनकी आवाज और परफॉर्मेंस को कौन भूल सकता है? डेनियल की आत्मा को शांति मिले।”

डेनियल ने तमिल इंडस्ट्री में अपने अभिनय की शुरुआत 2002 की फिल्म ‘मधाथिल से’ से की, हालांकि, उन्हें गौतम मेनन और सूर्या-ज्योतिका की ‘काखा काखा’ से पॉपुलर होने का मौका मिला।

डेनियल ने कमल हासन, धनुष, थलापति विजय समेत साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लगभग सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया है। उनके निधन से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

By Sam